रंगमंच के रंग नाटक

सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल
कक्षा 7 हिंदी नाट्य प्रतियोगिता
‘रंगमंच के रंग नाटक’

हिंदी साहित्य की पुरानी विधा नाट्यकला को बढ़ावा देते हुए तथा अभिनय के प्रति बच्चों की रुचि को बढ़ाने के लिए कक्षा 7 के बच्चों के लिए एक हिंदी नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका शीर्षक था “रंगमंच के रंग नाटक” कक्षा 7 के सभी बच्चों ने इसके अंदर बहुत ही उत्साह पूर्ण भाग लिया तथा अपनी कलात्मकता के साथ-साथ समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश भी प्रदान किया। नाटक के कुछ शीर्षक इस प्रकार थे ।

1.त्योहारों की माजा,पर्यावरण को सजा
2.स्कूल दिन और कॉलेज के दिन
3.कंजूस का बेटा महा कंजूस
4.खाने की कीमत
5.छुट्टी का महत्व

जिसके अंतर्गत प्रथम स्थान कक्षा 7 सिग्मा दिशीता बोरीचा और उसकी ग्रुप ने प्राप्त किया ।
2.द्वितीय स्थान 7अल्फा B रीत कालाणी और उसकी ग्रुप ने प्राप्त किया।
3.तृतीय स्थान कक्षा 7 इंफिनिटी के जयवीर सिंह गोहिल और उसकी ग्रुप ने प्राप्त किया।
बच्चों को अभिनय तथा नाटक के विषय वस्तु का ज्ञान कक्षा अध्यापिका श्रीमती वैशाली जादव ने दिया।
इस अवसर पर निर्णायक के स्थान पर हिंदी डिपार्टमेंट के एचओडी श्रीमती रवि चौधरी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा बच्चों को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम की संचालक श्रीमती वैशाली जादव रही थी।
धन्यवाद



Other Services

Similar Posts