|

Bujho To Jane – Hindi Grammar Competition

14 सितंबर हिंदी दिवस के उपलक्ष पर हिंदी का प्रचार व प्रसार बढ़ाने व हिंदी के प्रति अपनी रुचि और प्रेम को बढ़ावा देते हुए कक्षा 6 के छात्रों के बीच ” बूझो तो जाने ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । यह प्रतियोगिता व्याकरण पाठ पर आधारित थी ।
इस प्रतियोगिता में ‘समय के साथ चल’, ‘तेज -दौड़’, ‘तौल- मोल के बोल’ आदि अलग-अलग राउंड बनाए गए थे । जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्ण भाग लेकर सारे प्रश्नों के उत्तर दिए । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ‘विचार वीर’ टीम विजेता रही। द्वितीय स्थान पर ‘ज्ञानवीर’ टीम विजेता रही । तृतीय स्थान पर ‘मंथन मंडली’ टीम विजेता रही ।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में हिंदी की अध्यापिका श्रीमती वैशाली जादव तथा श्रीमती नीलम खन्ना ने कार्य किया । तथा प्रेजेंटेशन प्रस्तुतीकरण में किना भट्ट ने अपना सहयोग दिया । सारे विजेता छात्रों को कक्षा के उप प्रधानाचार्या श्रीमती कशिश सिंह ने बधाई दी।



Other Services

Similar Posts