Hindi Story Telling Competition – Class 1 & 2 | August 2022
कहानी सुनाना अकादमिक विकास का एक अभिन्न अंग है इसे ध्यान में रखते हुए और हमारे शिक्षार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 और 2 के छात्रों के लिए एक हिंदी कहानी कहने की प्रतियोगिता- कथा वचन का आयोजन किया गया था।
शिक्षार्थियों ने कहानियों को बहुत ही रचनात्मक ढंग और अनोखे तरीके से सुनाया। उन्होंने विभिन्न रंग मंच की सामग्री , विभिन्न प्रकार की वेशभूषा के साथ और हाव-भाव के साथ कहानी का मूल्य समझाते हुए इस प्रतियोगिता का सराहनीय पूर्वक प्रस्तुतीकरण किया ।
कक्षा १ में इस प्रतियोगिता के विजेता है –
➡️ प्रथम पुरस्कार- खुशी डाभी (1B), हरमन धोलेतर ( 1 C )
➡️ द्वितीय पुरस्कार – राजनंदनी सिंह (1B),हितांशु मुलराजानी (1A)
➡️ तृतीय पुरस्कार – दीप्ति सिंह (1 D) , दिव्यांगना दवे (1 D )
कक्षा २ में इस प्रतियोगिता के विजेता हैं –
➡️ प्रथम पुरस्कार -अदिति तिवारी (2 C )
➡️ द्वितीय पुरस्कार -कर्मदित्य सिंह गोहिल (2A),समर्थ राजगुरु (2B)
➡️ तृतीय पुरस्कार – क्रिया नारोला (2B), हारवी चौहान (2D)
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई।
Facebook Photo Album
Other Services
- For any Query Email – helpdesk@theasishelpdesk.org
- Official Website – silverbellspublicschool.org
- Download School Mobile App – Android or IOS
- Online admission – CBSE Board
- Follow us on – Facebook, Twitter, Instagram, YouTube