Role Play Competition (Hindi) | August 2022
रोल प्ले गतिविधि वह होती है , जिसमें छात्र-छात्राएँ कोई भूमिका निभाते हैं और किसी छोटे परिदृश्य के दौरान, वे उस भूमिका में बोलते और अभिनय करते हैं , तथा वे जिस पात्र की भूमिका निभा रहे हैं , उसके व्यवहार और उद्देश्य को अपना लेते हैं । हमारे विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हिंदी भूमिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कक्षा ३और ४ के छात्र -छात्राओं ने बहुत ही सराहनीय पूर्वक इस भूमिका को निभाया ।
कक्षा ४ में इस प्रतियोगिता के विजेता है –
➡️ प्रथम पुरस्कार – जलधि तारा (4th B)
➡️ द्वितीय पुरस्कार – अरहान चौकिया (4th B)
➡️ द्वितीय पुरस्कार – पृथ्वी हिंद (4th A)
➡️ तृतीय पुरस्कार – आराध्या बारैया (4th C)
➡️ तृतीय पुरस्कार – कैफ बवानी (4th D)
➡️ सांत्वना पुरस्कार – वीरपाल सिंह गोहिल (4th B)
कक्षा तीन में इस प्रतियोगिता के विजेता है ।
➡️ प्रथम पुरस्कार -टिशा ठक्कर (3rd B)
➡️ द्वितीय पुरस्कार -काशवी शाह (3rd A)
➡️ द्वितीय पुरस्कार -मान्या राय (3rd B)
➡️ तृतीय पुरस्कार -आराध्या शाह (3rd A)
➡️ तृतीय पुरस्कार -ध्याना कठिया (3rd B)
Facebook Photo Album
Other Services
- For any Query Email – helpdesk@theasishelpdesk.org
- Official Website – silverbellspublicschool.org
- Download School Mobile App – Android or IOS
- Online admission – CBSE Board
- Follow us on – Facebook, Twitter, Instagram, YouTube