हिन्दी समाचार वाचन प्रतियोगिता

इस वर्ष सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल में आपकी अदालत के रूप में एक नई गतिविधि कराई गई । इस मंच पर कक्षा चार के रणवीर वाचानी ने मैनेजिंग डायरेक्टर आदरणीय अमर ज्योति मैम को आमंत्रित किया । रणवीर वाचानी द्वारा पूछे गए प्रश्नों को अमर ज्योति मैम ने ध्यान पूर्वक सुने और खूब मुस्कुराते हुए जवाब दिए और उन्होंने इस कार्यक्रम की खूब सराहना की ।

समाचार पत्र एक शक्तिशाली उपकरण है जो लोगों और दुनिया के बीच संचार का सबसे बड़ा साधन है। इसे ध्यान में रखते हुए और हमारे शिक्षार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल में कक्षा 3 – 4 और 5 के छात्रों के लिए एक हिंदी समाचार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।प्यारे विद्यार्थियों ने अपने हर समाचार को जीवंत कर दिया। यह कार्यक्रम हमारी हिंदी अध्यापिका सुश्री नीलम खन्ना, सुश्री तृप्ति दवे और नयना भट्ट के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।

प्रतियोगिता देखने वाली निर्णायक सुश्री प्रिया सिंह मैडम और सुश्री वीना मैडम थीं । उन्होंने कुछ उत्साहवर्धक शब्दों के साथ विजेताओं को सम्मानित किया।

➡️कक्षा ३ में इस प्रतियोगिता के विजेता हैं –
➡️ प्रथम पुरस्कार :-
➡️ Tejasviba Jadeja (3rd Sigma)
➡️ द्वितीय पुरस्कार :-
➡️ Devanshiba Sarviaya (3rd Infinity)
➡️ तृतीय पुरस्कार :-
➡️ Rudrakshi Jani (3rd Alpha)

➡️ कक्षा ४ में इस प्रतियोगिता के विजेता हैं –
➡️ प्रथम पुरस्कार
➡️ Aditi Tiwari ( 4th Infinity)
➡️ द्वितीय पुरस्कार
➡️ Dhvanil Rajyaguru ( 4th Infinity)
➡️ तृतीय पुरस्कार
➡️Nayra Khan (4th Stellar)
➡️Akshita (4th Stellar)

➡️ कक्षा ५ में इस प्रतियोगिता के विजेता है –
➡️ प्रथम पुरस्कार :-
➡️ Zoya shaik (5th Sigma)
➡️ Jenisha Chungani (5rh Sigma)
➡️ द्वितीय पुरस्कार :-
➡️ Honey Poptani (5th Infinity)
➡️Rutva Prajapati (5th Infinity)
➡️Meet Rajai (5th Alpha)
➡️Tisha Thakkar (5th Alpha)
➡️ तृतीय पुरस्कार :-
➡️Jenil Joshi (5th Stellar)
➡️Zeel Wala (5th Infinity)
➡️Arati Sa (5th Infinity)

सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई।



Other Services

Similar Posts