Hindi Hasya Kavita Sammelan Competition | October 2022

Hindi Hasya Kavita Sammelan Competition | October 2022

हिंदी हास्य कवि सम्मेलन प्रतियोगिता

हिंदी हास्य कविता भारतीय कविता पाठ की परंपरा में एक बहुत ही खास भूमिका निभाती है। सिल्वर बैलस पब्लिक स्कूल भावनगर मे हिंदी हास्य सम्मेलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

प्रस्तुत हास्य कविता यह संदेश देती है कि हमारे आस-पास की सभी संबंधों की घटनाओं में सूक्ष्म हास्य है।हँसना हमारे जीवन का एक हिस्सा है और दूसरे को हँसाने की कला सभी में नहीं होती है । लेकिन् पाँचवीे के छात्र-छात्राओं ने इस हँसाने की कला को बख़ूबी से निभाया है ।

उनके द्वारा पढ़ी जाने वाली हर हास्य कविता को जीवंत कर दिया। इसे उपस्थित सभी बच्चों ने समझा और आनंद लिया ।
यह कार्यक्रम हिंदी के हमारे प्रिय शिक्षक सुश्री नीलम खन्ना के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।

जज सुश्री वैशाली जादव और सुश्री तृप्ति दवे जिन्होंने कुछ उत्साहजनक और दयालु शब्दों के साथ विजेताओं की सराहना की।

प्रतियोगिता के विजेता हैं:

(5th Alpha )
➡ प्रथम पुरस्कार – Vyama Shah
➡ द्वितीय पुरस्कार-Prisha Shah

(Class 5th A)
➡ प्रथम पुरस्कार -Hasti Sachapara
➡ द्वितीय पुरस्कार-Navya Sachapara

(Class 5th B)
➡ प्रथम पुरस्कार-Kartvya Sardhara
➡ द्वितीय पुरस्कार-Prati Shah

(Class 5th C)
➡प्रथम पुरस्कार-Dishita Boricha
➡ द्वितीय पुरस्कार-Brijeshwariba Zala


Facebook Photo Album


Other Services

Similar Posts